जयंती प्रसाद डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में फिर लहराया परचम
दिनांक 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित तहसील सत्रिय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नयनपाल एवं माननीय एसडीएम गन्नौर डॉ निर्मल नागर के द्वारा जयंती प्रसाद डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के छात्र विशाल को पूरे गन्नौर में एकमात्र सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । मुक्केबाजी एक मार्शल कला है जिसमें विशाल ने डी.ए.वी. नेशनल में द्वितीय स्थान प्राप्त करके न केवल स्कूल का बल्कि पूरे गन्नौर का नाम रोशन किया।