राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी गन्नौर ने प्राप्त किया *हरियाणा गौरव पुरस्कार*
दिनांक 19 दिसंबर 2024 को जयंती प्रसाद डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ,गन्नौर में *पुरस्कार वितरण समारोह* का आयोजन किया गया। विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य
में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें *सुलेख लेखन प्रतियोगिता**(कक्षा तीसरी से पांँचवी), *हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* (कक्षा छठी से आठवीं) और *निबंध लेखन प्रतियोगिता* (कक्षा नौवीं से 12वीं) का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य जी ने पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में अंशिका (सातवीं ए) तथा अंशिका (नौवीं ए) की छात्रा ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर *हरियाणा गौरव पुरस्कार* प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य *श्री चंद्र प्रकाश जी* को भी उनके शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए *द्रोणाचार्य पुरस्कार* से सम्मानित किया गया । विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्य जी को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन की सराहना की । हिंदी विभाग अध्यक्षा श्रीमती निर्मल अरोड़ा ने भी प्रधानाचार्य जी की सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्देशन एवं निरीक्षण में विद्यालय हर क्षेत्र में दिन- प्रतिदिन ऊंँचाइयों को छू रहा है। हिंदी विभाग अध्यक्षा श्रीमती निर्मल अरोड़ा एवं अध्यापिका श्रीमती मुकेश शर्मा को भी हिंदी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य श्री चंद्र प्रकाश जी ने सभी विजेताओं और हिंदी शिक्षकों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी विद्यार्थियों का आत्मविश्वास एवं ज्ञान बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएंँ आयोजित करने के लिए प्रेरित किया । मंच संचालन हिंदी अध्यापिका श्रीमती मुकेश शर्मा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा
विजेता विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है :-
*राज्य स्तरीय पुरस्कार*
अंशिका (सातवीं ए)
अंशिका (नौवीं ए)
सुलेख प्रतियोगिता
कक्षा पांँचवीं
प्रथम रुद्र व नव्या लंबा
द्वितीय ईशानी ,युक्ति
तृतीय वर्णिका ,रूही
व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
प्रथम अंबर सदन
प्रीतलीन, अंश नांदल , पूर्वी
द्वितीय पुरस्कार वायु सदन
वंशिका, गुंजन, चेतना
तृतीय पुरस्कार अग्नि सदन
खुशी, अंशिका, नव्या
निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार दीपिका 11th
द्वितीय पुरस्कार हिमांशी नौवीं
तृतीय पुरस्कार
संजना 11th
प्राची 9