जिसको न निज देश व निज भाषा का अभिमान है, वह नर नहीं, पशु निरा है और मृतक समान है।
आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाऍं।
आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को जयंती प्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल, गढ़ी झंझारा रोड, गन्नौर में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया
जिसके अंतर्गत हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , निबंध लेखन प्रतियोगिता , कहानी वाचन प्रतियोगिता एवं कविता गायन प्रतियोगिता( कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग )का आयोजन किया गया। कविता गायन प्रतियोगिता में मंच का संचालन श्रीमती मीना हसीजा ने किया और निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती निर्मल अरोड़ा एवं श्रीमती मुकेश शर्मा ने निभाई । कहानी वाचन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती डॉली श्रीवास्तव एवं श्रीमती मनीषा सिंह ने निभाई ।निबंध लेखन प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका श्रीमती तृप्ता आनंद एवं श्रीमती शालू सरदाना ने निभाई। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्र प्रकाश जी ने सर्वप्रथम सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाऍऺ दी और कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है ।हम सभी को इसे बोलते हुए गौरवान्वित महसूस करना चाहिए तथा इस भाषा में आए नए-नए तकनीकी शब्दों को भी हमें सीखना चाहिए जिससे हम जीवन में प्रगति कर सकें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण हिंदी विभाग का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्षा श्रीमती निर्मल अरोड़ा जी ने भी सभी को हार्दिक शुभकामनाऍं दी।
कार्यक्रम के पश्चात 'पुरस्कार वितरण समारोह' का भी आयोजन किया गया। विजेता विद्यार्थियों के पुरस्कार निम्नलिखित हैऺ:-
1 'हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता'
प्रथम पुरस्कार विवेकानंद समूह (टीम)
भावना (ViiiB)
दक्ष (Viic)
हिमानी (ViB)
अरहम (ViiiA)
द्वितीय पुरस्कार
स्वामी दयानंद टीम
सुहाना (ViiiB)
लाभांश (ViA)
नव्या (ViiB)
रीत (ViiiB)
सांत्वना पुरस्कार
कुंज. (Viic)
गुंजन (ViA)
दिशा (Viiic)
प्राची (Viiic)
परिपूर्णा ( ViB)
मयंक (ViiiA)
गौरव (ViiiA)
वंशिका (Viic)
'निबंध लेखन प्रतियोगिता
कक्षा नौवीं'
जानवी _ प्रथम
खुशी जैन _ द्वितीय
साहिल_ तृतीया
(कक्षा दसवीं)
तन्वी, सोनम _ प्रथम
साक्षी जैन ,यशिका _द्वितीय
तनीषा– तृतीय
(कक्षा 11वीं)
नेहा– प्रथम
पलक– द्वितीय
अतुल– तृतीय
(कक्षा 12वीं)
अंजलि– प्रथम
रितिका ,आरती_ द्वितीय
नैंसी – तृतीय
'हिंदी कहानी वाचन प्रतियोगिता'
(कक्षा तीसरी)
आशी– प्रथम
यक्षित, अक्षित –द्वितीय
नित्या– तृतीय
(कक्षा पाॅंचवीं ’बी)’
अलंकृता – प्रथम
हर्षिता – द्वितीय
निक्की, वंदित –तृतीय
कविता गायन प्रतियोगिता
(कनिष्ठ वर्ग)
कक्षा पांचवी से सातवीं
नव्या– प्रथम
ऐंजल– प्रथम
सिद्धि– द्वितीय
सजस – तृतीय
अंशिका ,हार्दिक सांत्वना पुरस्कार
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा आठवीं से 11वीं)
दीपाली –प्रथम
तन्वी – द्वितीय
यशिका– तृतीया
|